कटिहार, दिसम्बर 24 -- कटिहार, वरीय संवाददाता कड़ाके की ठंड और घने कोहरे ने कटिहार जिले में जनजीवन को पूरी तरह से प्रभावित कर दिया है। लगातार चल रही सर्द पछुआ हवा के कारण ठिठुरन बढ़ गई है और जिले में कोल्ड डे जैसी स्थिति बन गई है। मंगलवार को अधिकतम तापमान गिरकर 22 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग और कृषि विज्ञान केंद्र के अनुसार अगले एक सप्ताह तक तापमान में खास बदलाव की संभावना नहीं है, लेकिन ठंड का असर और तेज हो सकता है। अगले दो दिनों तक कोल्ड डे की चेतावनी दी गयी है। पछुआ हवा का प्रवाह रहेगा जारी कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक पंकज कुमार ने बताया कि आने वाले दिनों में तेज गति से पछुआ हवा का प्रवाह जारी रहेगा। साथ ही पूरे परिक्षेत्र में घना कोहरा छाया रहेगा, जिससे दिन का तापमान सामान्य से नीचे...