नई दिल्ली, नवम्बर 24 -- भारत को पहली पारी में छह विकेट लेकर झकझोरने वाले दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज मार्को यानसन ने आज कहा कि उन्होंने विकेट की उछाल और गति का इस्तेमाल किया। यानसन (छह विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने भारतीय टीम को 201 रनों के स्कोर पर समेटकर 288 रनों की बढ़त हासिल करते हुए मैच पर अपना शिकंजा कस दिया। दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी में खेलते हुए बिना कोई विकेट खोये 26 रन बना लिए हैं और अपनी बढ़त 314 रन पहुंचा दी है। मार्को यानसेन ने बताया कि अफ्रीका की टीम तीसरे दिन इस इरादे के साथ गेंदबाजी के लिए उतरी थी कि शायद उन्हें दो दिन गेंदबाजी करनी पड़ जाए। यानसन ने तीसरे दिन के खेल के बाद कहा, ''विकेट में साफ तौर पर अच्छी गति और बाउंस है। ज्यादा निप या स्विंग नहीं, आखिर में थोड़ी सी। जब हमने देखा कि विकेट में...