गोंडा, दिसम्बर 13 -- गोण्डा। प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा (पीएम कुसुम) योजनान्तर्गत सोलर पंप की बुकिंग के लिए विभागीय पोर्टल 15 दिसंबर तक खुला रहेगा। उपनिदेशक कृषि प्रेम ठाकुर ने बताया कि किसानों का पंजीकरण विभागीय वेबसाइट पर होना अनिवार्य है। जिसके अनुदान पर सोलर पंप के लिए बुकिंग करें।ऑनलाइन बुकिंग के साथ 5000 रुपए टोकन मनी के रूप में ऑनलाइन जमा करना होगा। पोर्टल पर जनपदवार 02 एचपी एवं 03 एचपी का लक्ष्य सम्मिलित रूप से प्रदर्शित होगा। कृषक अपनी आवश्यकतानुसार सोलर पम्प का चयन कर आगे बढ़ सकते हैं। 2 एचपी हेतु 4 इंच, 3 एवं 5 एचपी के लिए 6 इंच तथा 7.5 एवं 10 एचपी के लिए 8 इंच की बोरिंग होना अनिवार्य है। बुकिंग के उपरान्त कृषकों का चयन ई- लाटरी के माध्यम से किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...