कौशाम्बी, सितम्बर 6 -- मंझनपुर, संवाददाता। बीआरसी मंझनपुर अन्तर्गत शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए यू-डायस पोर्टल पर 22 मान्यता प्राप्त विद्यालयों द्वारा छात्रों का डाटा अपडेट नहीं किया गया है। इसे लेकर बीईओ प्रमोद कुमार गुप्ता ने कड़ी नाराजगी जताई है। उन्होंने सम्बंधित सभी 22 विद्यालयों को नोटिस करते हुए दो दिन के भीतर डाटा अपलोड करने को कहा है। हिदायत दिया कि निर्धारित अवधि में कार्य नहीं किया गया तो मान्यता रद्द करने की कार्रवाई की जायेगी। बीईअेने बताया कि यू-डायस पोर्टल पर स्टूडेंट मॉड्यूल का कार्य चल रहा है। इसमें विद्यालय स्तर से बच्चों का विवरण और उनका प्रोफाइल अपडेट किया जाना है। उन्होंने विभिन्न माध्यमों से इसे लेकर कई बार निर्देश विद्यालयों के जिम्मेदारों को दिया। बावजूद इसके अभी तक 22 स्कूलों ने छात्रों का डाटा अपडेट नहीं हुआ है। ब...