कुशीनगर, मई 24 -- कुशीनगर। विशेष सचिव सिंचाई व जल संसाधन विभाग उत्तर प्रदेश डॉ. अरविन्द कुमार चौरसिया को शासन द्वारा कुशीनगर जिले का नोडल अधिकारी नामित किया गया है। उनका जिले में दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम शनिवार से प्रस्तावित है। जनपद भ्रमण कर जल जीवन मिशन के अन्तर्गत हर घर नल, गो-आश्रय स्थल व 50 करोड़ से अधिक लागत की परियोजनाओं का भौतिक सत्यापन करेंगे। विशेष सचिव डॉ अरविन्द कुमार चौरसिया 24 व मई दोपहर 12 बजे रवीन्द्र नगर स्थित सर्किट हाउस में पहुंचेंगे। डीएम, सीडीओ, डीडीओ,पशु चिकित्साधिकारी, अधिशासी अभियंता, जल निगम व जल जीवन मिशन के नोडल अधिकारी तथा अन्य संबधित अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद 12.45 बजे लमुहा में निर्माणाधीन जिला कारागार का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। 1.45 बजे बरवा कला में जल जीवन मिशन परियोजना का निरीक्षण करेंगे। 3 ...