शाहजहांपुर, दिसम्बर 14 -- लगातार दो दिनों से कड़ाके की ठंड और घने कोहरे से जूझ रहे जिलेवासियों को शनिवार को मौसम ने राहत दी। सुबह हल्का कोहरा छाया रहा, लेकिन दोपहर होते-होते धूप निकल आई। शनिवार को अधिकतम तापमान 22.8 डिग्री और न्यूनतम 8.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जिससे ठंड का असर कुछ कम हुआ। इससे एक दिन पहले शुक्रवार को अधिकतम तापमान 22.4 और न्यूनतम 8.5 डिग्री रहा था, जबकि गुरुवार को ठंड कुछ ज्यादा रही और तापमान 21.8 डिग्री अधिकतम व 7.7 डिग्री न्यूनतम दर्ज किया गया। धूप निकलते ही लोग परिवार और बच्चों के साथ घरों से बाहर निकल पड़े। शहीद संग्रहालय, शहीद उद्यान, सिटी पार्क, ओसीएफ पार्क, बरेली मोड़ स्थित आवास विकास पार्क समेत जिले के कई पार्कों में रौनक लौट आई। बच्चों ने झूलों और खेल गतिविधियों का आनंद लिया, वहीं बुजुर्ग धूप सेंकते नजर आ...