हाथरस, जनवरी 6 -- हसायन। विकासखंड मुख्यालय के मोहल्ला अहीरान स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर दो दिन के अवकाश के बाद सोमवार को मरीजों की काफी स्वास्थ्य परीक्षण कराए जाने व दवा लेने के लिए उमडती हुई दिखाई दी।शनिवार रविवार को अवकाश होने के कारण सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर अवकाश रहने के कारणसामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बंद रहा था। सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के खुलते ही मरीजों की काफी भीड उमडती हुई दिखाई दी।सोमवार को ओपीडी में शाम चार बजे तक दो सौ इकसठ मरीजों ने पर्चा बनवाया।सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर तैनात कार्यरत प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ.अंकुश सिंह ने ओपीडी में मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।सोमवार को ओपीडी में पंजीकृत दो सौ इकसठ मरीजों में सें एक सौ पच्चीस को कुत्ता बंदर के काट लिए जाने पर एंटी रैबीज इंजेक्शन (ए...