हमीरपुर, दिसम्बर 5 -- हमीरपुर। डीएम के निर्देश पर तीन से पांच दिसंबर तक खनन एवं परिवहन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा चलाए गए अभियान के तहत नौ वाहन अवैध परिवहन करते पाए गए। एआरटीओ अमिताभ राय और खनिज अधिकारी विकास सिंह परमार ने संयुक्त रूप से बताया कि उक्त 09 वाहनों में से एक वाहन थाना ललपुरा एवं एक वाहन चौकी कुछेछा में बिना परिवहन प्रपत्र के अवैध परिवहन करते पाए जाने पर सुपुर्दगी में दिया गया। इसके अतिरिक्त सात वाहन का ऑनलाइन चालान किया गया। कुल नौ वाहनों से लगभग 4.50 लाख का राजस्व वसूल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कि अवैध खनन/परिवहन/ओवरलोडिंग पर सतत निगरानी करते हुए अभियान चलाकर निरंतर कार्यवाही की जा रही है। इसके अतिरिक्त अवैध खनन/परिवहन के प्रभावी नियंत्रण के लिए एवं उपखनिज परिवहन करने वाले प्रत्येक वाहन एचएसआरपी नंबर प्लेट के साथ परिवहन...