मुंगेर, सितम्बर 21 -- मुंगेर, निज संवाददाता। दुर्गापूजा, दीपावली व छठ महापर्व के मौके पर शहर तथा पूजा पंडाल के आसपास बेहतर साफ-सफाई, विसर्जन मार्ग की मरम्मत सहित पूजा पर अन्य तैयारी की समीक्षा बैठक शनिवार को नगर निगम सभागार में हुई। महापौर कुमकुम देवी की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक में नगर आयुक्त शिवाक्षी दीक्षित, लोक स्वच्छता पदाधिकारी गुलाम रब्बानी, सिटी मैनेजर एहतेशाम हुसैन, लेखापाल संजय सिंहा सहित बुडको और नगर निगम के अभियंता, नगर निगम के सभी कर्मी और वार्ड जमादार मौजूद थे। नगर आयुक्त शिवाक्षी दीक्षित ने अभियंताओं को संबोधित करते हुए दुर्गापूजा के मद्देनजर 2 दिन के अंदर नगर निगम अंतर्गत पड़ने वाली शहर की सभी सड़क और विसर्जन मार्ग को मोटरेबल बनाने का निर्देश दिया। ताकि श्रद्धालुओं को गंगा घाट से चंडिका स्थान जाने में असुविधा का सामना नहीं...