दुमका, जून 3 -- सरैयाहाट। एन एच -133 सड़क मार्ग स्थित सरैयाहाट मुख्य चौक सहित सर्विस रोड का दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण किए जाने से राहगीर व यात्रियों को हो रही परेशानी को देखते हुए मंगलवार को अंचलाधिकारी राहुल कुमार शानू एवं थाना प्रभारी राजेंद्र यादव द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान सड़क का अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को दो दिन का अल्टिमेटम देते हुए अतिक्रमण हटाने को कहा गया है। अंचलाधिकारी ने दुकानदारों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि यदि दो दिन के अंदर सड़क से अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो प्रशासन खुद जेसीबी लगाकर अतिक्रमण मुक्त करने की कार्यवाही करेगी। बताते चलें कि स्थानीय दुकानदारों द्वारा मुख्य सड़क, सर्विस रोड क्या अब तो एन एच सड़क पर अतिक्रमण कर दुकान लगाने पर उतारू हो गए हैं। जिससे आम लोगों को भारी परेशानी का सामना...