बागपत, मई 24 -- जिलेभर में 21 मई की शाम तेज आंधी और बारिश के बाद जहां मौसम सुहावना हो गया था, वहीं शनिवार को सूरज ने एक बार फिर अपना तेवर दिखा दिया। सुबह से ही तेज धूप निकलने लगी और दिन चढ़ते ही तापमान में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। नतीजा यह हुआ कि दोपहर होते-होते शहर में उमस और तपिश ने लोगों को बेहाल कर दिया। शनिवार को अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। गत 21 मई की शाम हुई बारिश से लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली थी। कई दिनों से परेशान कर रही गर्मी कुछ समय के लिए थम गई थी। तापमान में गिरावट के चलते मौसम सुहावना हो गया था। सुबह की हवा में ठंडक और सड़कों पर हल्की चहल-पहल देखी गई थी, लेकिन यह राहत ज्यादा समय तक नहीं टिक सकी। शनिवार सुबह से ही सूरज की किरणें तीखी होने लगीं। जैसे-जैसे दिन चढ़ा, वैसे-वैसे गर्मी ने रफ्तार पकड़ ली। दोपहर मे...