इटावा औरैया, दिसम्बर 26 -- इटावा, संवाददाता। दो दिन कोहरे से कुछ राहत रही लेकिन शुक्रवार को सुबह से ही कोहरा दस्तक दे दी । घने कोहरे के कारण दूर का दिखाई नहीं दे रहा था, जिसके चलते आने-जाने में दिक्कत हुई। ठंडी हवा चलने के कारण सर्दी भी बढ़ गई, हालांकि गुरुवार को सुबह ही धूप निकल आई थी लेकिन शुक्रवार को रात से ही कोहरा गिरने लगा और सुबह चारों ओर घना कोहरा छाया हुआ था। इसके कारण सड़कों पर कम संख्या में वाहन चले। पिछले दिनों से हाईवे अथॉरिटी और प्रशासन भी यही सलाह दे रहा है कि बेहद जरूरी होने पर ही बाहर निकले अन्यथा कोहरे में वाहन न चलाएं। शुक्रवार को जिस तरह सुबह घना कोहरा छाया हुआ था उसके चलते सड़कों पर कम संख्या में वाहध निकले और जो वाहन चले वे दिन में लाइट जलाकर ही धीमी गति से चले । विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिए जाने के कारण छात्र छ...