मैनपुरी, दिसम्बर 27 -- मैनपुरी। दो दिन की राहत के बाद फिर से घना कोहरा और गलन भरी सर्दी ने मुश्किलें पैदा कर दीं। शुक्रवार को सुबह से ही घना कोहरा छाया जो पूर्वाह्न 11 बजे तक छाया रहा। दोपहर बजे से शाम चार बजे तक सूर्यदेव तो निकले लेकिन धूप का असर सर्दी के आगे बेअसर रहा। लोगों को दिनभर कड़ाके की सर्दी का सामना करना पड़ा। अलाव अनवरत जले। इसका असर बाजारों में भी दिखा। बीते दिनो की तरह दिनचर्या प्रभावित दिखी। जनपद में एक पखवाड़े से कड़ाके की ठंड और घना कोहरा पड़ रहा था। बीते दो दिन से सुबह से ही सूर्यदेव निकले और दिनभर चटख धूप खिलने से सर्दी से राहत बनी रही। लोगों ने अपने रुके पड़े काम निपटाए। बाजारों में भी रौनक छायी रही। लोगों ने बड़ी संख्या में खरीदारी की। गुरुवार को तो बाजार में जाम जैसे हालात बने रहे थे। लेकिन शुक्रवार को मौसम फिर से बद...