लखनऊ, नवम्बर 18 -- डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में 18 व 19 नवंबर को होने वाली स्पेशल बैक पेपर, इम्प्रूमेण्ट परीक्षा स्थागित कर दी गई है। वहीं, नवंबर स्पेशल बैक पेपर विषम, सम सेमेस्टर, वार्षिकी, इंप्रूवमेंट परीक्षा के लिए तीन पेपर का शेड्यूल जारी किया है। पेपर कोड एलएलबी-803 प्राइवेट इंटरनेशनल लॉ की परीक्षा 20, पेपर कोड एलएलबी 705 लॉ ऑफ प्लीडिंग ड्राफ्टिंग एंज कनवेंसिंग और पेपर कोड डीसीसी-201 चाइल्ड डेवलपमेंट एंड लर्निंग की परीक्षा 21 नवंबर को होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...