बभनी (सोनभद्र), अगस्त 15 -- यूपी में सरकार की लाख कोशिशों के बाद भी कुछ पुलिस अधिकारी बेहद गंभीर लापरवाहियों को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही मामला सोनभद्र में सामने आया है। यहां एक किशोरी को घर के पास से ही अगवा कर लिया गया। पिता ने पुलिस में शिकायत की लेकिन दो दिनों तक को एक्शन नहीं लिया गया। इस बीच किसी तरह अपहर्ताओं के चंगुल से भागी किशोरी घर पहुंच गई। उसने आपबीती सुनाई तो घर वालों के पैरों तले जमीन खिसक गई। बंधक बनाकर उसके साथ रेप किया गया था। बेटी की हालत देख घर वाले भी परेशान हो गए। अंतत: डरी सहमी किशोरी ने शुक्रवार की सुबह फांसी लगाकर जान दे दी। किशोरी की मौत के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना बभनी थाना क्षेत्र के एक गांव की है। बभनी के एक गांव में रहने वाली किशोरी सोमवार की रात ग्यारह बजे ...