भागलपुर, जुलाई 31 -- कहलगांव, निज प्रतिनिधि पीडब्लूएस जलापूर्ति केंद्र घोघा से बीते दो दिनों से जलापूर्ति ठप है। पेयजल को लेकार त्राहिमाम की स्थिति बनी हुई है। लोग पेयजल संकट की समस्या से परेशान हैं। दरअसल पांच महीने से मजदूरी का पैसा नहीं मिलने के कारण घोघा बाजार पीएचईडी ऑपरेटर ने बीते मंगलवार से जलापूर्ति बोरिंग का मोटर चलाना बंद कर दिया है। उक्त पंप हाउस से जलापूर्ति ठप होने से चार वार्डों की लगभग पांच हजार से ज्यादा आबादी के समक्ष पेयजल की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। ऑपरेटर योगी हरिजन ने बताया की पत्नी बीमार है इलाज के लिए पैसे नहीं हैं। पिछले पांच महीनों से मजदूरी का पैसा बकाया है। ठेकेदार टाल मटोल करता है। मैं मजबूर हो गया हूं। बताया कि ठेकेदार के द्वारा भुगतान अन्य केंद्रों पर भी समय पर मजदूरी भुगतान नहीं होने की समस्या से परेशा...