औरंगाबाद, अक्टूबर 30 -- पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश से जिले के किसानों की चिंता बढ़ गई है। धान, सब्जी और स्ट्रॉबेरी की फसलें इस बारिश से प्रभावित हो रही हैं। कई जगहों पर धान की फसलें गिर गई हैं, जिससे उत्पादन में कमी की आशंका जताई जा रही है। किसान मृत्युंजय कुमार सिंह ने कहा कि के जिन खेतों में धान की बालियां अभी तक नहीं फूटी हैं, उनमें पराग झड़ने की संभावना है। तापमान में गिरावट से फूटने की प्रक्रिया भी धीमी हो गई है। इससे उत्पादन पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है। इधर, बारिश से मिट्टी की नमी बढ़ गई है, जिससे हार्वेस्टिंग के समय कठिनाई आने की आशंका है। किसान जितेंद्र मेहता ने बताया कि बारिश से सब्जियों की फसलें भी प्रभावित हुई हैं। विशेष रूप से लत्तर वाली फसलें जैसे लौकी, करेला आदि की पत्तियां पीली पड़ने लगी हैं। पालक और अन्य हरी सब्जि...