कोडरमा, दिसम्बर 6 -- झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि। पिछले दो दिनों से झुमरीतिलैया शहर में पेयजल आपूर्ति पूरी तरह ठप होने से शहरवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नगर में पानी की नियमित आपूर्ति पहले से ही अनियमित रहती है, जिसके कारण लाखों लोगों को हर दिन संकट झेलना पड़ता है। स्थिति यह है कि अधिकांश मोहल्लों में लोगों को पीने के पानी के लिए दूर-दूर से पानी लाना पड़ रहा है। इस संबंध में पीएचइडी विभाग के जेई दीपक कुमार ने बताया कि पेयजल ठप होने की मुख्य वजह बिजली विभाग द्वारा नियमित बिजली आपूर्ति नहीं किया जाना है। उनके अनुसार उरवां स्थित टंकी में लीकेज की समस्या भी उत्पन्न हो गई है, जिसके कारण पानी का संग्रहण प्रभावित हुआ है। उन्होंने दावा किया कि यदि बिजली विभाग की ओर से निर्बाध बिजली उपलब्ध कराई जाती है, तो रविवार से पेयजल आपू...