गिरडीह, अप्रैल 27 -- बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर थाना क्षेत्र के मुंडरो पंचायत अंतर्गत पैसरा जंगल के निकट से पुलिस ने 55 वर्षीय एक व्यक्ति का शव शनिवार रात में बरामद किया है। शव की पहचान पैसरा के भुनियाटांड़ निवासी पच्चू महतो के रूप में हुई है। बताया जाता है कि वह 24 अप्रैल से अपने घर से लापता था। जंगल किनारे खेत में पड़े शव पर ग्रामीणों की नजर गई तब हो- हल्ला होने पर लोगों की भीड़ वहां पहुंची। तब शव की पहचान हो पाई। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। मौके पर बगोदर पुलिस पहुंची एवं शव को जब्त कर थाना ले आई। रविवार को गिरिडीह में पोस्टमार्टम प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। इधर घटना की सूचना मिलने पर पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह भी रात्रि में ही घटनास्थल पहुंचे। उन्होंने कहा कि पच्चू महतो का शव संदिग्ध परिस्थितिय...