मुजफ्फरपुर, मार्च 5 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नगर थाना के योगिया मठ इलाके से दो दिनों से लापता युवती बुधवार सुबह थाने पर पहुंची। पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि उसने अपनी मर्जी से भाग कर शादी कर ली है। इसके बाद केस की आईओ नेहा कुमारी ने उसका कोर्ट में बयान दर्ज कराया। इसके बाद उसे ससुराल वालों के साथ भेज दिया गया। बताया गया कि दो दिन पूर्व युवती अपने घर से लापता हो गई थी। काफी खोजबीन के बाद उसका कोई पता नहीं चला। इसके बाद उसकी मां ने नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। इसमें एक युवक पर बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...