कोडरमा, जून 27 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि। नवलशाही थाना क्षेत्र के बेहराडीह निवासी 43 वर्षीय मुकुन मेहता को दो दिनों की खोजबीन के बाद गुरुवार की सुबह रायडीह स्थित एक ढिबरा फैक्ट्री के पास के सूखे कुएं से बेहोशी की हालत में बरामद किया गया। उन्हें तत्काल सदर अस्पताल कोडरमा ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान होश में आने पर उन्होंने घटना की पूरी जानकारी दी। परिजनों के अनुसार, मुकुन मेहता 24 जून की रात करीब 10 बजे से लापता था। काफी तलाश के बाद कोई सुराग नहीं मिलने पर उनकी पत्नी सोनी देवी ने नवलशाही थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 26 जून की सुबह एक अज्ञात व्यक्ति ने सोनी देवी को कॉल कर बताया कि उनके पति एक कुएं में पड़े हैं। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और उन्हें बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया। घटना के संबंध में मुकुन के साले अनुज...