मधुबनी, अगस्त 17 -- रहिका, निज संवाददाता । थाना क्षेत्र की ककरौल दक्षिणी पंचायत के तेलिया पोखर टोला निवासी मो. सुलतान का 22 वर्षीय पुत्र मो. गुफरान का शव तालाब में उपलाते हुए मिला। थानाध्यक्ष आनंद कुमार कश्यप ने बताया कि युवक के लापता होने की सूचना पिता ने दिया था। दो दिन से युवक की खोजबीन की जा रही थी। रविवार को सुबह में सोनमनी एवं सीमा गांव के बीच नहर के समीप तालाब में शव बरामद किया है। परिजनों ने बताया कि 15 अगस्त को अपराह्न चार बजे से युवक लापता था। युवक के गुम होने से स्वजन रातभर खोजबीन करते रहे। शनिवार को परिजनों ने पुलिस को सूचना दी कि युवक लापता हो गया है। शनिवार को शाम में सोनमनी एवं सीमा गांव के बीच नहर के पुल के समीप युवक का चप्पल एवं टोपी मिला। युवक के सामान की पहचान होने से लोगों को अंदेशा हुआ कि युवक की हत्या कर दी गयी है। र...