दरभंगा, सितम्बर 12 -- बेनीपुर। दो दिनों पहले घर से बहन के ससुराल के लिए निकले युवक का शव गुरुवार को बहेड़ा थाना क्षेत्र के रमौली नवकी तालाब में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। तालाब में शव तैरता देख आसपास के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची। पानी के बाहर शव के निकाले जाने पर मृतक की पहचान तरौनी पंचायत के विश्वनाथपुर निवासी स्व. कुशेश्वर चौपाल के पुत्र दुखों चौपाल(40) के रूप में की गई। उसकी मौत की खबर मिलने पर परिजनों के बीच कोहराम मच गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को डीएमसीएच भेजा। मृतक की मां घुरनी देवी ने बताया कि उनका बेटा नौ सितंबर को घर से निकला था। उसने बताया था कि वह बसौली स्थित अपनी बहन के ससुराल जा रहा है। घर से निकलने के बाद उसकी कोई खबर नहीं मिली। गुरुवार को अचानक उसकी मौत की सूचना मिलने से परिजन ...