बरेली, जुलाई 12 -- फतेहगंज पूर्वी। थाना क्षेत्र के गांव टिसुआ निवासी अफजल (20) दो दिन पहले घर से लापता हो गये थे। परिजन उनकी तलाश में जुटे थे। शुक्रवार रात को खाता गांव के पास बहगुल नदी में लोगों ने शव देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नदी से निकलवाकर उसकी तलाशी ली। उसके जेब में एक मोबाइल मिला। पुलिस ने मोबाइल का सिम बरामद करके दूसरे मोबाइल में सिम डालकर बात की तो उसकी पहचान अफजल के रूप में हुई । पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। अफजल के पिता अशफाक ने बताया कि उनके बेटे की तीन वर्ष पहले शादी हुई थी। लेकिन छह महीने पहले उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी। जिसके बाद वह मानसिक रूप से तनाव में रहने लगा था। 10 जुलाई को वह घर से नाराज होकर गया था। उसने नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली। कोतवाल संतोष कुमार ने बताया कि युव...