गाजीपुर, अगस्त 14 -- गाजीपुर। शहर कोतवाली क्षेत्र के रजदेपुर देहाती के पास टेढ़वा के पास पोखरे में गुरुवार की सुबह एक युवक का शव मिला। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कई घंटे बाद युवक की शिनाख्त की। परिजनों को सूचना देने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने बताया कि युवक दो दिनों से लापता था और नशे का आदी थी। कोतवाल दीनदयाल पांडेय ने बताया कि पोखरे में मिले शव की शिनाख्त नियाजी नूरुद्दीनपुरा निवासी 35 वर्षीय पिंटू बांसफोर के रुप में हुई। काफी देर बाद लोगों की सहायता से शिनाख्त करने के बाद परिजनों को सूचना दी गई। कोतवाली पहुंचे परिजनों ने बताया कि पिंटू दो दिन पूर्व घर से बिना बताए निकला था। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्ट्या नशे की हालत में पोखरी में गिरना प्रतित हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण पता चल स...