कन्नौज, अक्टूबर 29 -- कन्नौज,संवाददाता। बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवात से दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है। आलू की पक्की फसल की गड़ाई करने वाले सैकड़ों की संख्या में किसानों के अरमानों पर पानी फिरता नजर आ रहा है। बारिश से तीस से पचास फीसदी नुकसान की संभावना जताई जा रही है। सबसे अधिक चिप्सोना, हाईब्रिड (सफेद) आलू में नुकसान बताया जा रहा है। बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवात ने बेमौसम 24 घंटे से हो रही बारिश से झकझोर कर रख दिया है। जिले में कई जगह पर हुई मूसलाधार बारिश से आलू के खेत लबालब भर गए। आलम यह रहा कि बारिश के पानी से खेतों में कटान हो गया और वह बहकर दूसरे खेतों तक पहुंच गए। जिला मुख्यालय के करीब पच्चीस किलोमीटर के दायरे में रिमझिम बारिश ने काफी नुकसान पहुंचाया है। काटकर गाड़े गए आलू के सड़ने की आशंका है। उधर, तमाम किसान अपने घरों मे...