बहराइच, मई 10 -- बहराइच। भारत पाक के बीच तनाव को लेकर दो दिनों से बस यात्रियों की संख्या कम हो गई। बहराइच-गोंडा रेल प्रखंड पर पांच जोड़ी ट्रेने चल रही हैं। इन ट्रेनों से प्रतिदिन लगभग ढाई हजार यात्री सफर कर रहे हैं। वहीं पूरे जिले में सरकारी व प्राइवेट 400 से अधिक बसें विभिन्न जिलों व प्रातों को आवागमन करती हैं। इस प्रकार 20 हजार से अधिक यात्री प्रतिदिन आवागमन करते हैं। लेकिन बीते चार-पांच दिनों से सफर करने वाले लोगों की संख्या में लगभग 10 प्रतिशत की कमी आई है। इसके साथ ही जिले की सड़कों पर पब्लिक वाहनों की संख्या कम हुई है। शहर के चौक बाजार में एक सप्ताह पहले सुबह 10 बजे से लेकर रात 10 बजे तक जाम की स्थित रहती थी। वहीं तीन दिनों से बाजार में वाहनों की संख्या कम होने से जाम देखने को नहीं मिला है। शनिवार को अपराह्न लगभग एक बजे सड़कों व घंट...