गोड्डा, जून 20 -- पथरगामा संवादसूत्र । पिछले दो दिनों से झमाझम वारिश हो रही है। बारिश सुबह में छः बजे शुरू हुई जो रुक रुक कर समयांतराल में होती रही। बारिश के कारण सूर्य की लुका छिपी चलती रही। बारिश ने जहां गर्मी से लोगों को राहत दी है वहीं कीचड़ और जल जमाव से परेशानी बढ़ा दी है। बारिश के कारण पथरगामा में जगह जगह जल जमाव का भी नजारा है। पथरगामा के प्रोफेसर कालोनी के गाली और प्रोफ़ेसर कॉलोनी होते हुए अस्पताल की और जाने वली पी सी सी सड़क पर लगभग एक फिट पानी जमा हो गया है। जिसके कारण लोगों को आने जाने में भारी परेशानी हो रही है। जबकि यह गली से लोगो का बराबर आवागमन होता है। हालांकि गाली की सड़क तो पी सी सी है लेकिन सड़क के आगे मुहाना पर ढाल नहीं है जिससे पानी निकल नहीं पता है। बरसात में पानी पड़ने से हमेशा पानी जमा हो जाता है। यह पानी सप्ताह भर जमा ...