हाजीपुर, अगस्त 19 -- गोरौल,संवाद सूत्र। दो ट्रेनों के ठहराव को लेकर बीते रविवार से गोरौल रेलवे स्टेशन परिसर में अनशन पर बैठे लोगों को जूस पिलाकर अनशन को समाप्त कराया गया। बताया गया है कि रेलवे के अधिकारियों ने एक माह के अंदर दोनों ट्रेन का ठहराव देने का आश्वासन दिया। जिसके बाद जिला परिषद अध्यक्ष आशुतोष कुमार दीपू ने जूस पिलाकर अनशन को तोड़वाया। मालूम हो कि गाड़ी संख्या 15549 एवं 15550 जयनगर से पटना आने जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस साथ ही 11123 एवं 11124 बरौनी से ग्वालियर आने जाने वाली एक्सप्रेस को गोरौल रेलवे स्टेशन पर ठहराव को लेकर जिला पार्षद रूबी कुमारी, पूर्व सरपंच राजकुमार चौधरी, वीर सिंह पटेल सहित पांच लोग अनशन पर बैठे थे। अनशन पर बैठे जिला पार्षद की तबीयत अचानक बिगड़ गयी। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके अलावे अन्य ...