सुल्तानपुर, सितम्बर 17 -- जयसिंहपुर, संवाददाता । पिछले दो दिनों से बिजली व्यवस्था गड़बड़ हो गई है। हल्की सी बरसात और हवा चलने के बाद फाल्ट के चलते दो दिनों के अंदर महज़ कुछ घंटे ही बिजली सप्लाई बिरसिंहपुर उपकेन्द्र से हालापुर फीडर पर उपभोक्ताओं को मिल सकी है। बुधवार को आकाशीय बिजली की वजह से इंसुलेटर खराब हो गया। जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र के बिरसिंहपुर विद्युत उपकेंद्र से हालापुर समेत पांच फीडरों के माध्यम से करीब 250 गांवों की बिजली आपूर्ति की जाती है। मंगलवार की रात से बिजली व्यवस्था गड़बड़ हो गई है। हालापुर फीडर पर सिर्फ़ एक लाइनमैन की तैनाती होने की वजह से यहां समय से फाल्ट दुरुस्त नहीं हो पाता है। कई गांवों की बिजली इस फीडर से गुल हो गई जो बुधवार दिन में भी दुरुस्त नही हो पाई। बिजली कर्मी ने बताया कि बुधवार को बिरसिंहपुर उपकेंद्र के आस...