मुजफ्फरपुर, अगस्त 14 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। बिजली विभाग के दावों के विपरीत शहर के कई इलाकों की विद्युत आपूर्ति व्यवस्था बेपटरी है। खासकर पिछले दो दिनों से मेडिकल और सिकंदरपुर फीडर से जुड़े इलाके लो वोल्टेज से लेकर घंटों बिजली गायब रहने से परेशान हैं। करीब दो दर्जन से अधिक मुहल्लों की 20 हजार की आबादी इस समस्या से जूझ रही है। वहीं दो जगहों पर ट्रांसफर्मर जल जाने के कारण भी कुछ इलाकों में विद्युति आपूर्ति चरमराई हुई है। इससे बिजली विभाग का निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने का दावा खोखला साबित हो रहा है। सिकंदरपुर की न्यू कॉलोनी निवासी काजल कुमारी ने बताया कि उनके इलाके में पिछले दो दिनों से लगातार बिजली कट रही है। करीब घंटे भर रहने के बाद दो से चार घंटे तक गायब रहना आम बात हो गई है। इसकी शिकायत विभाग के स्थानीय अधिकारियों से करने का भी...