चंदौली, मार्च 7 -- इलिया, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय कस्बा में लगा 250 केवीए का ट्रांसफार्मर दो दिनों से जला है। जिससे कारण कस्बा में शाम होते ही अंधेरा हो जाता है। बिजली के अभाव में होली के सीजन में कारोबारियों का रोजगार चौपट हो रहा है। इसके बाद भी जली ट्रांसफार्मर नही बदले जाने से व्यापारियों में आक्रोश है। शहाबगंज विकासखंड के अंतर्गत आने वाला इलिया कस्बा बिहार प्रांत की सीमा पर स्थित है। बावजूद यहां बिजली विभाग लापरवाही बराबर देखने को मिलती है। कभी जर्जर तार तो कभी ट्रांसफार्मर का जलने जैसी समस्या यहां बराबर बनी रहती है। बावजूद विभागीय अधिकारी इन समस्याओं का स्थाई निराकरण नहीं कर पा रहे हैं। जिससे कस्बा के लोग अजीज आ चुके हैं। जीउत चौरसिया,अरविंद केशरी,अशोक कुमार,पिंटू गुप्ता,मुरारी सेठ,सुरेश मधेशिया,गुड्डू विश्वकर्मा,सुभाष मोदनवाल आदि...