कोडरमा, जून 30 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। कटिया पंचायत के मनीडीह, झलकडीह और घरोंजा पंचायत के मुसौवा गांव समेत आसपास के क्षेत्रों में पिछले दो दिनों से एक जंगली हाथी के लगातार विचरण से दहशत का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों के अनुसार, यह हाथी खेतों, पगडंडियों और गांव के समीपवर्ती जंगलों के आसपास चक्कर काट रहा है, जिससे ग्रामीण खेतों में काम करने या जंगल की ओर जाने से परहेज कर रहे हैं। सुबह-शाम शौच जाना, चारा काटना या अन्य जरूरी कार्य भी लोगों के लिए खतरे से खाली नहीं रह गया है। वन विभाग सतर्क, किया अलर्ट वन विभाग की टीम हाथी की गतिविधियों पर नजर रखे हुए है और उसे आबादी से दूर खदेड़ने की लगातार कोशिश कर रही है। विभाग द्वारा ग्रामीणों से अपील की गई है कि रात में घर से बाहर न निकलें, सुबह-शाम खुले में शौच से बचें और हाथी के पास जाने की कोशिश न करे...