लातेहार, अक्टूबर 7 -- बेतला प्रतिनिधि ।मॉनसून बाद बीते रविवार को खुले बेतला पार्क में विभिन्न जगहों से आए अबतक करीब 800 पर्यटकों ने पार्क भ्रमण कर प्राकृतिक सौंदर्य का लुत्फ उठाया और वाइल्डलाइफ का करीब से दीदार किया। इससे विभाग को लाखों रु बतौर प्रवेश शुल्क के रूप में राजस्व की प्राप्ति हुई। इसबारे में टिकट बुकिंग प्रभारी किशोर तिग्गा ने पहले दिन रविवार को कुल 75 और सोमवार को 25 ओपन सफारी वाहनों का पार्क में प्रवेश किए जाने की बात बताई। वहीं कुछ तकनीकी कारणों से प्रवेश शुल्क से प्राप्त कुल राशि बताने में असमर्थता जताई।इधर समाचार भेजे जाने तक पार्क में प्रवेश के लिए इंट्री रसीद लेने को लेकर बुकिंग काउंटर के पास पर्यटकों के बीच होड़ मची थी।बहरहाल, इन दिनों बड़ी तादाद में सैलानियों के बेतला आने से टूरिस्ट गाइड, सफारी वाहन मालिक और कारोबारी ब...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.