गुड़गांव, नवम्बर 23 -- गुरुग्राम। गुरुग्राम पुलिस ने शहर की सड़कों पर सुरक्षा बढ़ाने और तेज रफ्तार के कारण होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा के निर्देशन और पुलिस उपायुक्त यातायात डॉ. राजेश मोहन के नेतृत्व में 22 और 23 नवंबर को दो दिन का विशेष अभियान चलाया गया। इस स्पेशल कैंपेन के तहत, यातायात पुलिस गुरुग्राम ने ओवर स्पीडिंग करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही की। मुख्य रूप से मुंबई एक्सप्रेसवे, द्वारका एक्सप्रेसवे और गोल्फ कोर्स रोड पर नाके लगाए गए। दो दिनों में ओवर स्पीडिंग के कुल 80 चालान किए गए। इन चालानों की कुल जुर्माना राशि एक लाख 60 हजार है। गुरुग्राम पुलिस ने दोहराया है कि उनका मुख्य मकसद गुरुग्राम की सड़कों को सुरक्षित बनाना और आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण रख...