रांची, दिसम्बर 14 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। भाजपा प्रदेश चुनाव अधिकारी सांसद डॉ. प्रदीप वर्मा ने रविवार को प्रदेश के 279 मंडल अध्यक्षों के निर्वाचन की अधिकृत सूची जारी की। डॉ. प्रदीप वर्मा ने कहा कि संगठन पर्व के तहत प्रदेश के सभी जिलों में स्थित मंडल के अध्यक्षों के निर्वाचन की प्रक्रिया तेज गति से चल रही है। कहा कि पार्टी के संविधान के अनुसार, सभी जिलों के जिला चुनाव अधिकारी और पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में मंडल अध्यक्षों की सूची को घोषित किए जाने की प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने कहा कि दो दिनों में 519 मंडलों में से 279 मंडल अध्यक्षों की घोषणा पार्टी की सांगठनिक दक्षता, शुचिता और पारदर्शिता को उजागर करता है। 16 दिसंबर तक शेष मंडल अध्यक्षों के निर्वाचन की प्रक्रिया भी विधिवत पूरी कर ली जाएगी। पार्टी विरोधी कार्यकर्ताओं को कर रहे दिग्...