औरंगाबाद, नवम्बर 1 -- औरंगाबाद जिले में विधानसभा चुनाव में लगाए गए कर्मियों ने पोस्टल बैलेट से मतदान किया। शुक्रवार को 1977 और शनिवार को 2271 कर्मियों ने अपने मत का इस्तेमाल पोस्टल बैलेट से किया। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के अनुसार मतदान की व्यवस्था की थी। मतदान कार्य में लगाए गए सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों के अपने मत का उपयोग करने के लिए फैसिलिटेशन सेंटर स्थापित किए गए थे जहां पोस्टल बैलट के द्वारा वोट दिया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम श्रीकांत शास्त्री के द्वारा गठित पोस्टल बैलेट कोषांग के द्वारा मतदान कर्मियों के द्वितीय प्रशिक्षण के दौरान बनाए गए चार प्रशिक्षण स्थलों अंबिका पब्लिक स्कूल, डीएवी पब्लिक स्कूल, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर एवं मिशन स्कूल में फैसिलिटेशन सेंटर की ...