बक्सर, मई 27 -- डुमरांव। सरकारी आदेश के आलोक में नगर परिषद क्षेत्र में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिये 10 शिविर लगाए गए हैं। शिविर में सुबह दस बजे से लेकर संध्या पांच बजे तक कार्ड बनाने का काम किया जा सकता है। नप की नगर प्रबंधक एस सिन्हा इसकी मॉनीटरिंग करते हुए कर्मियों को दिशा-निर्देश दे रही हैं। उन्होंने बताया कि दो दिनों के भीतर 300 कार्ड बनाए गए हैं, अनुमान है कि 500 परिवारों को आयुष्मान कार्ड बना दिया जाएगा। वार्ड पार्षदों से भी अनुरोध किया है कि आपके जो नजदीक हैं, वहां लोगों भेजे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...