देवघर, अगस्त 8 -- देवघर। नगर थाना क्षेत्र में मोबाइल चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। बुधवार और गुरुवार को दो दिनों के भीतर कुल 17 लोगों के मोबाइल चोरी की घटनाएं हुई हैं। चोरों ने शहर के विभिन्न चौक-चौराहों और भीड़-भाड़ वाले स्थानों को निशाना बनाया। जानकारी के अनुसार, मोबाइल चोरी की घटनाएं शिवगंगा रोड, फुट ओवरब्रिज, स्टेशन रोड, टावर चौक और रानीबांध क्षेत्र के आसपास ज्यादा सामने आई है। चोरी की वारदात का शिकार बने लोगों में बोकारो, धनबाद, गिरिडीह, गोड्डा, पटना और जमुई से आए श्रद्धालु और पर्यटक भी शामिल हैं, जो देवघर मंदिर में दर्शन को आए थे। इसके अलावा नगर थाना क्षेत्र के शिवगंगा फुट ओवरब्रिज रोड निवासी एक महिला ने भी मोबाइल चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ितों ने नगर थाना में आवेदन देकर अज्ञात के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने श...