भभुआ, नवम्बर 2 -- चुनाव कार्य में प्रतिनियुक्त कैमूर के मतदाता अफसर व कर्मी दिए वोट चार नवंबर तक डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान करने की प्रक्रिया चलेगी विधानसभावार किए गए मतदान विस क्षेत्र एक नवंबर दो नवंबर रामगढ़ 31 115 मोहनियां 166 28 भभुआ 242 273 चैनपुर 181 165 कुल 620 581 (पेज तीन) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। कैमूर में दो दिनों में 1201 अधिकारियों व कर्मियों ने डाक मतपत्र से मतदान किया। शहर के प्लस टू स्कूल में यह प्रक्रिया चार नवंबर तक चलेगी। विदित हो कि निर्वाचन कार्य में प्रतिनियुक्त कैमूर जिले के वैसे अधिकारी एवं कर्मी, जो निर्वाचन कार्य में प्रतिनियुक्त हैं और यहां के मतदाता हैं वह एक नवंबर से डाक मतपत्र के जरिए मतदान कर रहे हैं। एक नंबवर को 620 और मतदाताओं द्वारा अपने मत का प्रयोग किया गया। रविवार की शाम चार बजे तक कुल 581 मतदाता...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.