मुजफ्फरपुर, मई 8 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जिले के तापमान में लगातार उतार चढ़ाव बना हुआ है। चार दिन पहले तेज धूप के बाद हुई बारिश से गिरे तापमान में पिछले 48 घंटों में बड़ी तेजी आई है। 10 डिग्री की बढ़ोतरी के साथ यह 40 डिग्री पर जा पहुंचा है, जो इस साल मई महीने में सर्वाधिक तापमान रहा। वहीं हवा के रूख बदलने से नमी में आई कमी से तेज जलन महसूस हुई। मौसम विज्ञान विभाग ने अगले एक सप्ताह तक तापमान के ऐसे ही बने रहने की संभावना जताई है। अगले सप्ताह से लू चलने की भी आशंका जाहिर की है। पूसा स्थित ग्रामीण मौसम विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ. ए. सत्तार ने बताया कि जिले में बने पश्चिम विक्षोभ का असर पूरी तरह से समाप्त हो चुका है। हवा का रुख पुरवा से बदलकर पछिया हो गया है। इस कारण जहां तापमान में तेजी से बढ़ोतरी हुई है, वहीं नमी की मात्रा क...