पलामू, जून 21 -- मेदिनीनगर, हिन्दुस्तान टीम। पलामू जिला मुख्यालय सिटी मेदिनीनगर में पिछले 48 घंटे में 150 मिलीमीटर बारिश हुई है। इससे शहर के मोहल्ले में आने-जाने में परेशानी बढ़ गई है। दो दिनों से लगातार हो रही बारिश को देखते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है। कोयल नदी, सोन नदी एवं अमानत सहित सहायक नदी में जल स्तर काफी तेजी से बढ़ा है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने संबंधित क्षेत्र में माइकिंग से ग्रामीणों को सतर्क किया है। लोगों को सचेत किया जा रहा है कि वे नदी क्षेत्र के आस-पास न जाएं और किसी भी प्रकार की जोखिम भरी गतिविधियों से परहेज़ करें। अफवाहों पर ध्यान न देने, प्रशासन के निर्देशों का पालन करने, किसी भी आपात स्थिति में तत्काल स्थानीय थाना या नियंत्रण कक्ष से संपर्क करने की अपील की गई है। इधर रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण...