बक्सर, सितम्बर 26 -- पेज तीन के लिए ---- बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर में दो दिनों के भीतर दो बाइकें चुरा ली गई। दोनों ही मामलों में टाउन थाना में मुकदमा दर्ज कराया गया है। शहर की टीचर कॉलोनी निवासी वेदव्यास चतुर्वेदी के मुताबिक बीते बुधवार की रात अपनी बाइक दरवाजे पर लगाकर सोने चले गए। रात करीब तीन बजे जगे तो देखा कि बाइक गायब है। काफी खोजबीन के बावजूद बाइक का कुछ पता नहीं चल पाया। वहीं तिलक राय के हाता थाना के नियाजीपुर सोबरन यादव के डेरा निवासी धर्मेंद्र यादव ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि बीते मंगलवार को जिला कचहरी आया था। बाइक कचहरी के मेन गेट के सामने खड़ी कर खुद अंदर चला गया। करीब आधा घंटा बाद लौटा तब तक बाइक चोरी हो चुकी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...