गिरडीह, जून 12 -- जमुआ, प्रतिनिधि। जमुआ स्थित डाक बंगला परिसर में बुधवार को बिजली की लचर व्यवस्था को लेकर जमुआ विधायक मंजू कुमारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर कहा कि यदि दो दिनों के भीतर बिजली विभाग बिजली आपूर्ति में सुधार नहीं किया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। कहा कि इन दिनों बिजली विभाग के द्वारा की जा रही अनियमित बिजली आपूर्ति से आम जनता त्रस्त है। विधायक ने कहा कि इस भीषण गर्मी में जमुआ प्रखंड के जमुआ फीडर, लताकी फीडर, बेरहाबाद फीडर समेत अन्य फ़िडरों में 24 घंटे में मात्र दो घंटे ही विद्युत आपूर्ति की जा रही है। जिससे भयंकर गर्मी में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में सोमवार को विद्युत विभाग के पदाधिकारियों से इस संदर्भ में बातचीत हुई थी, जिससे विभाग के पदाधिकारियों ने तकनीकी कारणों का हवाला ...