कोडरमा, मार्च 28 -- कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधिकोडरमा में होली पर्व का उत्साह लोगों के सर चढ़ कर बोला। इस बार की होली तीन दिनों की रही। 24 मार्च को होलिका दहन के बाद 25 और 26 मार्च को होली मनाई गई। होली पर्व को लेकर करोड़ो का कारोबार भी रहा। दो दिन में हीं लोग करीब तीन करोड़ का शराब डकर गए। 24 मार्च को जिले में दो करोड़ चार लाख रूपये का शराब की खरीदारी लोगों द्वारा की गई। जबकि 25 मार्च को शराब की दुकाने बंद रही। वहीं 26 मार्च को करीब 87 लाख रूपये की शराब की बिक्री हुई। शराब की दुकानों में काफी संख्या में लोगों की भीड़ देखी गई। लोग मटन, मुर्गे की दुकानों में भीड़ के साथ झुमरी तिलैया समेत अन्य इलाकों में लोगों के द्वारा खरीदारी के लिए भीड़ उमड़ी दिखी। झुमरी तिलैया के समार्ट बाजार में मेले सा नजर आया। जबकि अन्य छोटे-बड़े राशन दुकानों के अला...