चक्रधरपुर, मार्च 22 -- चक्रधरपुर।पोड़ाहाट अनुमंडल में पिछले दो दिनों में सबसे ज्यादा बारिश बंदगांव प्रखंड में हुई। जबकि दूसरे नम्बर पर चक्रधरपुर प्रखंड में हुई। पोड़ाहाट अनुमंडल के बंदगांव प्रखंड में पिछले दो दिनों में 93.8 मिली मीटर बारिश हुई हैं। जबकि चक्रधरपुर प्रखंड में 65 मिली मीटर बारिश हुई हैं। पोड़ाहाट अनुमंडल के गोईलकेरा में 21 मार्च को 1.4 और 22 मार्च को 22.2 मिली मीटर, सोनुवा में 21 मार्च को 11 और 22 मार्च को 22 मिली मीटर, गुदड़ी प्रखंड में 21 मार्च को 8.5 और 22 मार्च को 25.6 मिली मीटर, आनंदपुर प्रखंड में 21 मार्च को 4.2 और 22 मार्च को 35.6 मिली मीटर, मनोहरपुर में 22 मार्च को 23.4 मिली मीटर, बंदगांव में 21 मार्च को 59.4 और 22 मार्च को 34.4 मिली मीटर तथा चक्रधरपुर प्रखंड में 21 मार्च को 49.4 तथा 22 मार्च को 15.6 मिली मीटर बारिश हुई ...