खगडि़या, अगस्त 3 -- खगड़िया। नगर संवाददाता जिले में पिछले दो दिनों में पुलिस के हत्थे दो इनामी बदमाश चढ़े। इससे पहले शुक्रवार को एसटीएफ व जिले की पसराहा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर 50 हजार के एक अन्य इनामी बदमाश बौकू शर्मा उर्फ उपेंद्र शर्मा को भी गिरफ्तार कर लिया था। गिरफ्तार बदमाश पसराहा थाना क्षेत्र के बड़ी पैकांत गांव निवासी विन्देश्वरी शर्मा का पुत्र बताया गया। बौकू शर्मा गत 24 मार्च को भागलपुर जिले के भवानीपुर थानांतर्गत रायपुर गांव निवासी पप्पू शर्मा के हत्याकांड का मुख्य आरोपी था। गत 24 मार्च को उसने ईंट से कुचलकर उसकी निर्मम हत्या कर दी थी। शव को निकट के सबुआ गांव के पास कोसी नदी में बहा दिया था। वह हत्या, लूट, डकैती, आर्म्स एक्ट सहित सात मामले जिले के पसराहा थाना क्षेत्र में आरोपित बताया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...