मिर्जापुर, जून 22 -- जमालपुर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र में दो दिनों के अंदर पागल कुत्ता के काटने से 14 लोग जख्मी हो गए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जमालपुर में सभी का उपचार कराया गया। वहीं पागल कुत्ता के आतंक से लोगों में भय व्याप्त हो गया है। क्षेत्र में कई गांव के लोग पागल कुत्ते के आतंक से परेशान हैं। जमालपुर बाजार और बाजार से सटे गांवों में एक दर्जन से अधिक लोगों को कुत्ते ने काटकर जख्मी कर दिया है। शनिवार को पागल कुत्ता के काटने से जमालपुर निवासी छह वर्षीय गुलशन, 19 वर्षीय ज्योति पटेल, सहिजनी निवासी 40 वर्षीय सोनू मौर्या, 18 वर्षीय रितेश, 40 वर्षीय चंदन, गोगहरा निवासी 26 वर्षीय आनन्द, 12 वर्षीय विकास, शेरवां निवासी 37 वर्षीय आशीष, हनुमानपुर निवासिनी 62 वर्षीय निरवंती जख्मी हो गईं। वहीं रविवार को पागल कुत्ते ने हमला कर हरदी निवासी 30...