खगडि़या, जुलाई 30 -- खगड़िया । नगर संवाददाता नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ने सशक्त स्थायी समिति द्वारा बर्खास्त किए गए जेई रोशन कुमार को नियोजन रद्द करने एवं प्राप्त की गई मानदेय की राशि को नगर कोष में जमा करने क ो लेकर पत्र भेजा है। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ने भेजे पत्र में कहा कि सशक्त स्थायी समिति की गत 22 अक्टूबर 2024 को हुई बैठक में आपके नियोजन के विरूद्ध लगाए गए आरोप के आलोक में आपका नियोजन तत्काल प्रभार से रद्द कर दी गई। कहा कि नियोजन संबंधी जांच के संबंध में कमेटी गठित की गई, लेकिन सहायक अभियंता के स्थानांतर के कारण जांच पूर्ण नहंी ह ो सका। इसके बाद गत 25 जून को तीन सदस्यीय जांच टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा प्रतिवेदित किया गया कि आपका नियोजन पूर्णरूपण सशक्त स्थायी समिति द्वारा ही किया गया। नप सभापति द्वारा शैक्षणिक य...