गोरखपुर, नवम्बर 7 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। रुस्तमपुर उपकेंद्र के अंतर्गत आजाद चौक स्थित चिलमापुर पानी टंकी के पास दो दिन पहले लगाए गए दो पीसीसी बिजली के खंभे गुरुवार रात लगभग 10 बजे अचानक टूट कर धरासाई हो गए, जिससे करीब 50 घरों की बिजली गुल हो गई। बताया जा रहा है कि यहां पहले लोहे का पोल लगा था, जो बिल्कुल जर्जर हो गए थे। स्थानीय लोगों की शिकायत करने पर दो दिन पहले दो नए सिमेंट के पोल लगा दिए गए थे। यह पोल इतना कमजोर निकला कि वह दो दिन भी तारों का बोझ नहीं झेल पाया और टूट कर गिर गया। इस कारण कोई जान माल का हादसा तो नहीं हुए लेकिन 50 घरों की बिजली तत्काल चली गई। मोहल्ले वासियों अब रात भर बिना बिजली के रहने की चिंता सताने लगी। वहीं टाउनहाल के अधिशासी अभियंता अंकित कुमार ने बताया कि पोल गिरने की जानकारी हुई है। इस पर कार्य तत्काल शुरू कर द...